Surya Satta
सीतापुर

साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

 सीतापुर। सिधौली कस्बा के तहसील मार्ग स्थित शोभना साड़ी सेंटर में बीती रात  शार्ट सर्किट से लगी  आग में  लाखों रुपए का सामान सहित  दुकानमालिक की 95 वर्षीय बुजुर्ग दादी की जलकर मौत हो गई.
मौके पर चार क्षेत्रों की दमकल टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया उप जिलाधिकारी सिधौली व क्षेत्राधिकारी सिधौली सहित भारी संख्या में प्रशासन व क्षेत्रीय मददगार मौजूद रहे जानकारी के अनुसार तहसील मार्ग स्थित शोभना साड़ी सेंटर के मालिक मनप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह की दुकान उनके मकान के निचले हिस्से में संचालित थी इसी दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के सहित साथ रहते थे जिसमें मनप्रीत की 95 वर्षीय दादी मकान के ही निचले हिस्से में एक कमरे में रहती थी बताते हैं रात के 12:00 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते दुकान के निचले हिस्से में आग लग गई.
 लेकिन जान का जानकारी होते-होते आग ने अपना भयानक रूप धारण कर लिया था परिवारी जनों के अनुसार दादी अमृत कौर के कमरे में इमरजेंसी में लगाई गई घंटी को कई बार उन्होंने बजाया था लेकिन भयानक आग के चलते कोई भी नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर सका सूचना पर पहुंची दमकल टीम और क्षेत्र अधिकारी यादवेंद्र उप जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित महमूदाबाद विश्वा की फायर बिग्रेड भी बुला ली गई लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
 आग लगने के दौरान मकान के ऊपरी हिस्से में हंसे मनप्रीत सिंह उनके पिता कुलवंत सिंह उनकी माता पत्नी और 2 वर्षीय बच्चे को दूसरी मंजिल से पटरे लगाकर दूसरे के घर में उतारा गया जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page