नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान देशभर के छात्रों को एग्जाम के तनाव से बचने का दिया सुझाव
सीतापुर : नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान आज देशभर के छात्रों को एग्जाम के तनाव से बचने का सुझाव दिया. पीएम मोदी ने तालकटोरा में आयोजित समारोह में देशभर के अलग-अलग स्थानों के बच्चों से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को परीक्षा के लिए समयबद्ध तैयारी करनी चाहिए ताकि अंतिम समय में तनाव से बचा जा सके. इसी क्रम में स्थानीय में स्थित नेशनल इण्टर कॉलेज सिधौली में कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव मिश्र के द्वारा कॉलेज में एलसीडी लगवाई गई. भाजपा मंडल के महामंत्री अनूप श्रीवास्तव और छात्र/छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को गौर से सुना और देखा देश के प्रधानमंत्री जी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया और परीक्षा की तैयारी कैसे करे परीक्षा की तैयारी करे. प्रधानमंत्री ने छात्र/छात्राओं को परीक्षा के विषय में सुझाव दिए उन्होंने कार्यक्रम में सोशल स्टेटस का जिक्र किया.
सोशल स्टेटस का जिक्र
प्रधानमंत्री ने उत्तर देते हुए कहा कि परिवार के लोगों की आपसे अपेक्षा होना बहुत स्वाभाविक है और उसमें कुछ गलत भी नहीं है. हालांकि पीएम मोदी ने कहा कि यदि परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो यह चिंता का विषय है. अभिभावकों को कई बार लगता है कि जब सोसाइटी में जाएंगे तो बच्चों के बारे में क्या बताएंगे, कभी-कभी माता-पिता छात्रों की स्थिति को जानने के बावजूद भी अपने सोशल स्टेटस को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बारे में समाज में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और फिर घर में आकर बच्चों से ऐसी ही अपेक्षा करते हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों के ऊपर लगातार अच्छे, और अच्छे अंक लाने के लिए दबाव बनाया जाता है.
स्टडी पर करें फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्र भी अपनी स्टडी पर फोकस करें किसी दबाव में न आएं. प्रधानमंत्री ने छात्रों को आत्मनिरीक्षण करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि आप की क्षमता बहुत अधिक है और आप अपने आप का सही मूल्यांकन नहीं कर पा रहे. उन्होंने कहा मां-बाप को बच्चों पर पढ़ाई के लिए अधिक दबाव नहीं बनाना चाहिए लेकिन बच्चों को भी अपनी क्षमता से कम नहीं करना चाहिए.
समय को बांट लीजिए
प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि विश्लेषण करना चाहिए कि हमें किस विषय को कितनी देर और कब पढ़ना है. उन्होंने कहा कि हमें जो विषय पसंद हैं या आते हैं हम उन्हीं में ज्यादा समय देते हैं और उन्हीं में खोए रहते हैं. उन्होंने कहा कि फ्रेश माइंड के साथ सबसे पहले उस विषय को पढ़ने का प्रयास करें जिसमें आपको कठिनाई आती है. प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि यदि आप घर में अपनी मां के कार्य करने की शैली को देखें तो उससे भी आप टाइम मैनेजमेंट को सीख सकते हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के लिए समय को सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूट कीजिए.
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव मिश्र,व राकेश श्रीवास्तव,भाजपा मंडल के महामंत्री अनूप श्रीवास्तव,कॉलेज स्टाफ नवीन दीक्षित,कमलेश अवस्थी,विवेक मिश्रा, शिवसागर मौर्य,रोहित मिश्र,प्रशान्त दीक्षित सहित समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।.