उपकार के महानिदेशक ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र पर भ्रमण
सीतापुर : उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के महानिदेशक डॉ0 संजय सिंह एवं राज्य जैव ऊर्जा विकास बोर्ड के समन्वयक श्री पी0 एस0 ओझा ने कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बरपुर, सीतापुर का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान अतिथियों ने केन्द्र द्वारा किसानों के हित में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की एवं केन्द्र पर स्थित विभिन्न तकनीकी इकाइयों का भ्रमण करते हुए के परिसर में पौधरोपण भी किया.
कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में मानव विकास सेवा संस्थान, लखनऊ के अपर निदेशक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ दिनेश सिंह तथा केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने केन्द्र पर आए हुए अतिथियों डॉ0 संजय सिंह, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ, पी0 सी0 ओझा, समन्वयक, उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा विकास बोर्ड को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने अतिथियों को केन्द्र द्वारा किसानों के हित में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी तथा केन्द्र पर स्थित विभिन्न तकनीकी इकाइयों का भ्रमण कराया. अतिथियों ने केन्द्र द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं संचालित गतिविधियों पर सभी वैज्ञानिकों से विस्तार से चर्चा की चर्चा की तथा सुझाव दिया.
डॉ0 संजय सिंह ने सुझाव दिया कि किसानों को क्षेत्र विशेष हेतु निकाली गई भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की नई एवं अधिक उत्पादन क्षमता वाली तथा बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्र के फार्म पर उगाने की आवश्यकता है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है उन्हें उन्नति शील तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने एवं उन्नत तकनीकों/आदानो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की आवश्यकता है.
पी0 एस0 ओझा ने चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्र को किसान उत्पादक संगठनों /कंपनियों (एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0) को समय-समय पर तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने एवं मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है जिससे कि वह आगे बढ़ेंगे और सदस्य किसानों के आय में वृद्धि होगी तथा उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका निदान होता रहेगा. अतिथियों ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, अपर निदेशक से चर्चा करते हुए केन्द्र पर स्थापित इकाइयों तथा किसानों के हित में चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में अमरुद के पौधे का रोपण भी किया गया.
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिया के प्रभारी अध्यक्ष डॉ0 डी0 एस0 श्रीवास्तव, कृषि एवं शोध प्रक्षेत्र, नीलगांव के इंचार्ज सुनील कुमार, केंद्र की गृह विज्ञान वैज्ञानिक ऋचा सिंह, प्रक्षेत्र प्रबंधक अजय त्रिपाठी, प्रगतिशील किसान कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे.