नि: शुल्क नेत्र शिविर में 177 मरीजों की चिकित्सकों ने की जांच
सीतापुर। मंगलवार को संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित केनरा बैंक शाखा अनोगी में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का अनोगी ग्राम पंचायत के प्रधान गुड्डू सिंह के प्रयास से आंख अस्पताल सीतापुर के द्वारा आयोजन किया गया।
नेत्र शिविर में 177 मरीजों की निशुल्क जांच आंख अस्पताल से आये चिकित्सकों द्वारा की गई और ऑपरेशन हेतु 66 मरीजों को बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया तथा 54 मरीजों को दिनांक26.12.2024 को आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया जाएगा। इस दौरान आंख अस्पताल सीतापुर से डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, ब्रजेंद्र सिंह व पूरी टीम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।