प्रधानाचार्य मावल को निदेशक द्वारा 17 सीसीए में दिया गया आरोप पत्र-न्याय की जीत: धर्मेन्द्र गहलोत
सिरोही/राजस्थान। प्रधानाचार्य राउमावि मावल आबुरोड द्वारा हजारीलाल वर्मा व.अ. को ससुचित अवकाश पर जाने के बावजूद क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर विधि विरूद्ध 17 सीसीए के नोटिस देने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मामले की शिकायत उच्च शिक्षा प्रशासन को करने पर विभागीय स्तर पर हुई जांच में प्रधानाचार्य मावल को विभागीय स्तर पर दोषी मानते हुए प्रधानाचार्य के विरूद्ध निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने 17 सीसीए में आरोप पत्र एवं आरोप विवरण पत्र जारी कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी.
राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि हजारीलाल वर्मा व.अ. राउमावि मावल आबुरोड ने प्रधानाचार्य से अनुमति लेकर दिनांक 6.10.2021 को दिनांक 08.10.2021, 09.10.2021 एवं 11.10.2021 की कुल 3 दिन के आकस्मिक अवकाश का ऑन लाईन आवेदन एवं मुख्यालय छोडा था. दिनांक 11.10.2021 को वर्मा के प्रधानाध्यापक पद हेतु आरपीएससी की परीक्षा थी जिसकी अनुमति विभाग से पूर्व में ही ले रखी थी.
लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात हैं कि मुख्यालय छोडकर जाने के बाद वर्मा को दुरभाष पर अनावश्यक परेशान करने की दृष्टि से प्रधानाचार्य ने आकस्मिक अवकाश निरस्त करने की जानकारी देकर शाला समय में तुरन्त पहुंच कर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिये. जबकि प्रार्थी 600 किमी दूरस्त परीक्षा की अनुमति लेकर गये थे। जैसे दिनांक 12.10.2021 को प्रार्थी विद्यालय उपस्थित होता हैं प्रधानाचार्य द्वारा बिना कारण ’’कारण बताओ नोटिस’’ के स्थान पर क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर 17 सीसीए का नोटिस थमा दिया. जो विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैं. ससुचित अवकाश के बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षक का 4 दिन का वेतन तक रोक दिया जाना घोर तानाशाही को प्रकट की थी.
जिस पर संगठन द्वारा मामले को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, जिला कलेक्टर सिरोही, संयुक्त निदेशक पाली एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही को अवगत कराये जाने पर व्यापक स्तर पर विभागीय जांच के बाद प्रधानाचार्य द्वारा 17 सीसीए में जारी नोटिस को अपास्त कर प्रधानाचार्य स्वयं को निदेशक द्वारा 17 सीसीए का आरोप पत्र एवं आरोप विवरण पत्र जारी कर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी साथ ही हजारीलाल वर्मा का बकाया 4 दिन के वेतन भुगतान कर दिया हैं. मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि पीड़ित एवं प्रताड़ित शिक्षक के साथ विभागीय स्तर पर लम्बी लड़ाई के बाद न्याय की जीत पर जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा आबूरोड़ कार्यकारिणी ने खुशी जताई.