बृजपाल बाल्मीकि बने प्रदेश महासचिव
सीतापुर : राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा उत्तर प्रदेश के सचिव पद पर बिसवां के मोहल्ला अमर नगर निवासी बृजपाल बाल्मीकि के मनोनयन पर बिसवां के नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है.
बृजपाल बाल्मीकि ने कहा की पद की गरिमा के अनुरूप वह समाज को संगठित करने के साथ समाज के सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे. उनके मनोनयन पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहित जायसवाल,अमित जायसवाल,चांद मियां, लकी श्रीवास्तव,बादल मौर्य,पप्पू सिंह,रिंकू मौर्य, अंशु रस्तोगी,अतुल त्रिवेदी,दीपू रस्तोगी,शुभम रस्तोगी,मनोज वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.