Surya Satta
सीतापुर

शहजादे अनवारे मिल्लत मौलाना फैजान हुसैन कादरी बिसवां शहर के नियुक्त किये गए काजी

 

सीतापुर: शहजादे अनवारे मिल्लत मौलाना फैजान हुसैन कादरी को मुफ़्ती मोहम्मद आजम बरेली, सय्यद सुहैल मियां सज्जादानशीन खानकाहे वाहिदिया बिलग्राम, काजी शहर लखनऊ मुफ़्ती अबुल इरफ़ान मियां नयीमुल हलीम कादरी फिरंगी महली, मुफ़्ती मोहम्मद एजाज हुसैन रिजवी सीतापुर ने बिसवां शहर का काजी नियुक्त किया है. गुरुवार को काजी शहर लखनऊ मुफ़्ती अबुल इरफ़ान मियां फिरंगी महली ने मौलाना फैजान को काजी शहर बिसवां नियुक्त करते हुए कहा कि उलेमाओं ने एकराय होकर उन्हें बिसवां शहर का काजी नियुक्त किया है यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे मौलाना फैजान को निभाना है और दीन की तबलीग करनी है.

 

मौलाना फैजान को बिसवां शहर का काजी नियुक्त होने पर मुफ़्ती अब्दुल मोबीन, मौलाना इफ्तेखार रिजवी, हाफिज जमीर हसन, मौलाना नुरुलहुदा महमूदाबादी, कारी मुख्तार लहरपुरी, मौलाना नुरूल हुदा मिस्बाही, मौलाना जुबैर रजा लहरपुरी, मुफ़्ती गुलफाम वारिस बरेली, हाफिज जीशान बरकाती, सय्यद हुसैन कादरी, मास्टर तबस्सुम हुसैन कादरी, मौलवी इस्माइल कादरी, अफसर कादरी, रेहान कादरी, महबूब अली, एजाज अली, अय्यूब कुरैशी, कय्यूम कुरैशी, हाफिज कुर्बान रजा, हाफिज कमालुद्दीन बरकाती, मौलाना जीशान सक्काफी,इशरत अली मुन्ना, मौलाना गुफरान रजा, हस्सान रजा इस्माइली, सलमान रजा, जीशान रजा आदि ने ख़ुशी का इजहार किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page