ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
सीतापुर।संदना थाना क्षेत्र के नहोईया निवासी 35 वर्षीय सौरभ का शव रविवार सुबह कोठावां गांव के बाहर सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक के भाई अमित ने बताया कि वे रक्षाबंधन के दिन सौरभ को उसकी ससुराल इस्माइगंज के मजरा हुसैनपुर छोड़कर वापस आ गए थे।
रविवार सुबह सौरभ के ससुर सोहन ने फोन करके सूचित किया कि सौरभ की मृत्यु हो गई है और उसका शव कोठावां के बाहर सड़क पर पड़ा है। अमित ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष अरविंद कटिया ने बताया कि शव संदिग्ध हालात में मिला था। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।