Surya Satta
उत्तर प्रदेश

खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण काफी बड़ा : पवन सिंह चौहान

 

सीतापुर : सिधौली कस्बा केसरी गांधी विद्यालय मैदान पर चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में आज पहलवानों ने जमकर अपने दांवपेच दिखाएं विपक्षी पहलवानों को पटखनी देते हुए पहलवानों ने खूब तालियां बटोरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.

 

शुक्रवार को पड़ाव मैदान पर एमएलसी पवन सिंह ने कहा खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण काफी बड़ा है और आज का युवा खेल में भी अपना कैरियर सुन रहा है खेल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा है और खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हर समर्थ वान व्यक्ति को आगे आना चाहिये प्रतियोगिता में सुरेंद्र पहलवान व छोटा डॉन के बीच मुकाबले में छोटा डॉन ने सुरेंद्र पहलवान को पटखनी देकर हासिल की जीत.

 

इसी प्रकार प्रवीण पहलवान ने जावेद गनी को हराया राजू पहलवान ने लकी पहलवान को हराकर विजय हासिल की इसी प्रकार अमन पहलवान को नागेंद्र बाबा ने हरीश पहलवान को मनीष पहलवान ने सुरेंद्र पहलवान हरियाणा के को विपिन पहलवान ने हरियाणा के पहलवान प्रदीप को लाडी बाबा ने शिकस्त दी वही रंजीत पहलवान और बग्गा पहलवान का मुकाबला बराबरी पर छूटा सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने दूर-दूर से आए हुए पहलवानों की हौसला अफजाई की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में पहुंचे कोतवाली प्रभारी आरके सिंह अपराध निश्चित वीरेंद्र पंकज आयोजन मंडल के अतुल तिवारी संतोष दिक्षित अनिल दिक्षित सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page