Surya Satta
मनोरंजन

Force 3 में काम करते नजर आ सकते हैं , John Abraham.

मुंबई: के माचो हीरो जॉन अब्राहम अपनी सुपरहिट फिल्म फोर्स के तीसरे संस्करण में काम करते नजर आ सकते हैं.

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ हाल ही में रिलीज हुयी है। बॉलीवुड में चर्चा है कि जॉन अब्राहम एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘फोर्स’ के तीसरे संस्करण में काम करते नजर आ सकते हैं.

जॉन अब्राहम ने बताया, “फोर्स का अगला पार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है। ‘फोर्स’ अभी सबसे अनटैप्ड एक्शन फ्रेंचाइजी है.  वह ‘फोर्स 3’ को समर ब्लॉकबस्टर बनाना चाहते हैं जो सच में बड़ा है। ‘फोर्स’ में (भारत में) सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक होने की क्षमता है. वह फोर्स बॉडी पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां वो दीवार तोड़ सकते हैं.”

गौरतलब है कि ‘फोर्स’ वर्ष 2011 में रिलीज हुयी थी जबकि फोर्स का सीक्वल ‘फोर्स 2’ वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी. जॉन अब्राहम फिल्म ‘अटैक’ के बाद फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.

@suryasattanews

Leave a Reply

You cannot copy content of this page