Surya Satta
उत्तर प्रदेशवाराणसी

सीएम बनने के बाद अबतक 92 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं योगी

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। सीएम प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने से पहले काशी के दोनों बड़े मंदिरों में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक 92 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं.
 उन्होंने इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने आगामी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page