Surya Satta
लखीमपुर खीरी

साहित्यकार सन्दीप मिश्र सरस को मिला काव्यकला गौरव सम्मान 

 

लखीमपुर खीरी। काव्यकला सेवा संस्थान मैगलगंज द्वारा गत दिवस गुरु श्री अर्जुन देव पब्लिक कॉलेज मैगलगंज परिसर में आयोजित वार्षिक समारोह में बिसवाँ नगर के साहित्यकार संदीप मिश्र सरस का सारस्वत सम्मान हुआ.

उक्त सम्मान समारोह में सन्दीप सरस को साहित्य में उनके अप्रतिम योगदान के लिए काव्यकला गौरव सम्मान 2022 प्रदान करते हुए सम्मान पत्र, अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया.

 

उल्लेखनीय है कि ‘साहित्य सृजन संस्थान’ के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप ‘सरस’, अपने चर्चित कॉलम ‘विमर्श’, ‘बेबाक’, “संवाद” व ‘कलमकार’ के माध्यम से साहित्य में सक्रिय अवदान देते रहे हैं.  उन्होंने “सृजन के सारथी” कॉलम के माध्यम से संपूर्ण देश के रचनाकारों से साहित्यिक संवाद करने की पहल की है.

न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ, अवधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान नेपाल व अवध भारती संस्थान, लखनऊ से पुरस्कृत संदीप सरस सैकड़ों पुरस्कार व सम्मान अर्जित कर चुके हैं.

आपकी पुस्तक ‘कुछ ग़ज़लें कुछ गीत हमारे’ बेहद सराही गयी, और छह किताबें शीघ्र प्रकाशन के क्रम में हैं. आपके अट्ठारह साझा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं.

सन्दीप सरस के उक्त सम्मान पर नगर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page