साहित्यकार गुरुदीन वर्मा कालिदास सम्मान से सम्मानित
पिण्डवाड़ा/बारां(राजस्थान : बारां जिले के शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान द्वारा कालिदास सम्मान से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह सम्मान उनको 30 अक्टूबर 022 को उज्जैन(मध्यप्रदेश) में पूर्णोदय
साहित्यिक संस्थान,सीतापुर(उत्तरप्रदेश) द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया है जो कार्यक्रम में उनके पैर के ऑपरेशन के कारण उनके द्वारा हिस्सा नहीं ले पाने के कारण उनको डाक द्वारा प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उनको साहित्यिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्रदान किया गया है.
वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है. उनको यह सम्मान मिलने पर उनके शिक्षक साथियों और विभिन्न साहित्यकारों समेत उनके जिले के निवासियों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है.
ज्ञात हो कि शिक्षक वर्मा एक साहित्यकार होने के साथ साथ विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के मीडिया प्रभारी भी है.