Surya Satta
सीतापुर

नारी सशक्तिकरण से समाज में फैली कुरीतियां हो रही हैं समाप्त: निर्मल वर्मा 

सीतापुर। कोमल है कमजोर नहीं तू ,शक्ति का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझ से हारी है.
नारी शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र सांडा सकरन पर आयोजित कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने विविध शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया.
 बिसवां विधानसभा के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से समाज में फैली तमाम कुरीतियां समाप्त हो रही हैं. शिक्षित और सशक्त बेटी और महिला परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाती है. महिलाएं अपने अधिकारों के लिए निडरता से आगे आये. खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी ने कहा कि सकरन के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षण कार्य में शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है. गांव की शत-प्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा और तकनीक से जोड़ा गया है.
  कार्यक्रम में सकरन के परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराहनीय प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को विधायक निर्मल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया.
 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ सुष्मिता गुप्ता चिकित्सक सीएचसी सांडा,बीना वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी सकरन,बिसवां कोतवाली की आरक्षी ज्योति सिंह के साथ पूर्व प्रमुख ब्लॉक प्रमुख मोलहेराम, कृष्ण कुमार वर्मा,चंद्र कुमार सिंह तोमर, बहोरीलाल वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, टी पी सिंह, कमलाकांत अवस्थी, धीरज जायसवाल,कुलदीप अवस्थी, ऋषभ मिश्रा, गोविंद अवस्थी, नीरज श्रीवास्तव, मुन्ना रस्तोगी, अखिलेश मिश्रा ,गुड्डू पासवान, सदस्य जिला पंचायत ललिता राज, कृपा शंकर वर्मा,नैमिष गुप्ता, राम खेलावन लोधी आदि मौजूद  रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page