चोरी कर भाग रहे बदमाशों से हाथापाई के दौरान महिला की गोली लगने से मौत
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में बीती रात तालगांव(Talgaon) थाना क्षेत्र में चोरी कर भाग रहे बदमाशों को पकड़कर लिया और हाथापाई के बीच बदमाश ने गोली (Gun Shot) मारकर महिला की हत्या कर दी. जबकि असलहे की बटों से मृतका के पति, देवर और देवरानी को भी घायल कर दिया है. घायलों को जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है. एक की हालत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
छत के रास्ते बदमाश घर में दाखिल हुए थे बदमाश
तालगांव थाना क्षेत्र के अग्गरपुर मजरा बभनावा निवासी रामहेत शनिवार की रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे. देर रात छत के रास्ते बदमाश घर में दाखिल हुए और घर में रखी 10 हजार की नकदी लगभग 20 हजार के जेवर लेकर बदमाश भागने लगे.
बदमाशों के भागने की आहट से उसकी आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया.
शोर सुनकर उसके पिता रामहेत, माता विनीता (38), चाचा संतोष, चाची अनीता मौके पर आ गईं और बदमाशों को पकड़ लिया. कुछ देर तक बदमाशों और परिवार के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान बदमाश ने गोली चला दी.
गोली विनीता 38 पत्नी रमहेत के लगने से उनकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वही बदमाशों ने असलहे की बटों से मृतका के पति, देवर और देवरानी को भी घायल कर दिया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आर.पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव दीक्षित समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. घटना के खुलासे में दो सीओ समेत 11 थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक 25 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक द्वारा यह सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत अग्गरपुर में बीतीरात रामहेत पासी के घर पर तीन अज्ञात चोर चोरी की नियत से उनके घर घुसे इसी मध्य रामहेत उनके भाई संतोष व पत्नी विनीता के जग जाने के कारण इनके बीच हाथापाई सुरू हो गई. इसी बीच एक अज्ञात चोर द्वारा विनीता पर हमला कर दिया.
जिस से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उनकी उपचार के दौरान सीतापुर में मौत हो गई. रमहेत व संतोष को सामान्य चोटे आई है प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस में घटना घटित करने वाले चोर देशराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दो सीओ समेत 11 थाना निरीक्षकों के नेतृत्व में 11 टीमें घटना के सीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी किए गये माल की बरामदगी के लिए लगाई गई है.