Surya Satta
सीतापुर

अचानक बिजली का तार टूटने से बाल बाल बची महिला

 

सीतापुर। सीतापुर के पावर हाउस सिधौली का हाल ही कुछ अलग है। कभी यहां बिना किसी कारण घंटो विद्युत गुल हो जाती है तो कभी अचानक विधुत के तारों में आग लग जाती है, कारण लोड का ज्यादा होना बताया जा रहा है.

वही कस्बा सिधौली के है निवासिनी राबिया खातून ने बताया है कि उनके घर के ठीक सामने कई बार तार टूट कर गिर चुके है जिससे उनके एवं उनके बच्चे की जान को भी खतरा बना रहता है , साथ ही उन्होंने बताया है कि कई बार बोलने के बावजूद भी यह जर्जर तार टूट कर गिर करते है परन्तु तार को बदला नहीं गया है , ऐसे में जूनियर इंजीनियर गुफरान एवम् अनुमंडल पदाधिकारी आखिर क्या कर रहे है. विधुत के ये जर्रार तारो के वजह से कहीं कोई बड़ी दुर्घटना भी ही सकती है.

वहीं सिधौली में कई जगह का हाल यह है कि तार पूरे खंबे से नीचे आ गए है परंतु तारो को फिर से खीच कर वापस ऊपर नहीं किया गया है , विद्युत विभाग की ऐसे लापरवाही कही आज जनमानस पर भारी ना पड़ जाए.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page