मिश्रिख सांसद व विधायक ने शंकरपुर जाने वाली सड़क का किया लोकार्पण
सीतापुर: सिधौली मिश्रिख मार्ग से मानपुर तक जाने वाली 6 किमी नव निर्मित सड़क का लोकार्पण मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा किआ किया
सिधौली मिश्रिख मार्ग से मानपुर तक चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य कराया गया है. सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शंकरपुर में समाजसेवी शैलेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान पत्रकार राजेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र, मदन पाल सिंह अर्कवंशी, रोहित त्रिपाठी को सांसद अशोक रावत द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन केदारनाथ शुक्ल द्वारा किया गया.
मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने कहा कि हम अपनी निधि से जनता के विकास कार्यों के प्रति गंभीर हैं. जरूरतमंदों तक सड़क, पानी व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने का कार्य करे.
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव
ने यह योगी मोदी की सरकार है इस में किसी के साथ पक्ष पात नही किया जाता है पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जाता है.
इस दौरान मिश्रिख एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी, तहसीलदार मनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी, जेई सुनील कुमार, गोंदलामऊ सीएचसी अधीक्षक धीरज मिश्रा, कवि जगजीवन मिश्रा, सोनू पाण्डेय, योगेंद्र सिंह, सोनू पाण्डेय, गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, दिलीप मिश्रा, भास्कर मिश्रा, अजय सिंह, अजय त्रिपाठी, क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.