Surya Satta
Uncategorized

करवा चौथ पर छननी के प्रयोग का जाने क्या है महत्व   

विनम्र राज जीएलए मथुरा

भारत चन्तकारों तथा धर्म की आस्था का संगम वाला देश है. यहाँ हर प्रथा कर्म और पौराणिक पंरपरा के पीछे एक न एक कथा मिल ही जाता हैं. ऐसे ही करवा चौथ पर छलनी के इस्तेमाल की एक पौराणिक कथा है. हालाकी इसी से मिलता जुलता पर्व भारत के इलाके में अन्य नामों से जाना जाता है जैसे बिहार में इसे ‘तिज’ कहा जाता है.

 

हर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाए मनाती है. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं. उत्तर भारत में कई जगहों पर करवा चौथ के दिन छननी से पति का चेहरा देखने की परंपरा है. क्या आप जानते हैं कि चंद्र दर्शन के बाद सुहागिनें ऐसा क्यों करती हैं. करवा चौथ के व्रत में इस छननी का बड़ा विशेष महत्व बताया गया है

 

करवा चौथ पर छननी का क्या महत्व है?

 

करवा चौथ के दिन सुहागिनें स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं और पूरे दिन निर्जला उपवास करती हैं. इस दिन चंद्र दर्शन के समय सुहागिनें एक छननी से अपने पति का चेहरा देखती हैं।इस छननी में दीपक भी रखा जाता है. इस छननी से पति का चेहरा देखने के बाद वे उनके हाथ से जल ग्रहण करती हैं और व्रत का पारण करती हैं. आइए आज आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

प्रचलित है एक कथा

 

करवा चौथ पर छननी के प्रयोग का महत्व
करवा चौथ पर छलनी के इस्तेमाल की एक पौराणिक कथा है. पौराणिक कथा के अनुसार, पतिव्रता वीरवती के सात भाई थे. जब वीरवती का विवाह हुआ तो उसने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था चूंकि उसने व्रत निर्जला रखा था, इसलिए उसकी तबियत बिगड़ने लगी, भाइयों से उसकी हालत देखी नहीं जा रही थी.

एक भाई से यह बिल्कुल बर्दाश्त ना हुआ और वो पेड़ पर एक छननी में दीपक रखकर बैठ गया। जब वीरवती ने छननी में जलते हुए दीपक को देखा तो वो उसे चंद्रमा समझ बैठी और व्रत खोल लिया. उसकी एक छोटी सी भूल से उसके पति का निधन हो गया. वीरवती को जब इस सच्चाई का पता चला तो वो बहुत दुखी हुई और पति के मृत शरीर को अपने पास रखकर आंसू बहाने लगी.

 

करवा चौथ के व्रत से पति जीवित हुआ

 

सालभर बाद जब करवा चौथ का दिन आया तो वीरवती ने एक बार फिर पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा. उसने बिल्कुल सुहागिन महिला की तरह व्रत के नियमों का पालन किया. इससे करवा देवी प्रसन्न हो गईं और वीरवति के मृत पति को फिर से जीवित कर दिया. कहते हैं कि तभी से करवा चौथ के दिन पति को छननी से देखने की परंपरा चली आ रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page