सीतापुर में 8 सीटों पर हुए मतदान: 4 पर भाजपा व 3 पर सपा का कब्जा
सीतापुर। सीतापुर(sitapur) में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी(BJP) को जबरदस्त सफलता मिली है. सीतापुर के 19 ब्लॉकों में से बीजेपी ने 15 ब्लॉकों पर जीत दर्ज की है.
वहीं समाजवादी पार्टी(SP) को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
19 ब्लॉकों में से 15 पर काबिल हुई भाजपा
जिले के 19 ब्लॉकों में से बीजेपी ने 15 ब्लॉकों पर जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा वही जिले की ब्लॉक कसमंडा सीट पर नामांकन के दिन हिंसक घटना(violent incident) होने के बाद यह सीट संवेदनशील बनी हुई थी.
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त
इस कसमंडा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate) मुन्नी देवी को 76 मत मिले वही भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी को मात्र 23 मत मिले. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी गुड्डी देवी को 53 मतो से करारी शिकस्त मिली.
BJP से बागी रामब्कश ने सपा का दामन थाम कुर्सी पर हुए काबिज
सिधौली ब्लॉक में सपा प्रत्याशी रामबक्श रावत को 60 मत मिले वही भाजपा प्रत्याशी रोहित भारती को मात्र 39 मत मिले. यहां सपा के प्रत्याशी रामबक्श रावत ने 21 मतों से जीत दर्ज की.
वहीं मछरेहटा ब्लाक की सीट पर दो पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी. इस सीट पर बीजेपी के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री रामकृष्ण भार्गव की पत्नी मिथलेश कुमारी ने जीत दर्ज की है. मछरेहटा ब्लॉक में कांटे की टक्कर के बवजूद बीजेपी प्रत्याशी 32 वोट से जीत हासिल करने में सफल रही. इस सीट पर सपा प्रत्याशी पूजा राजवंशी की 30 मत मत मिले वही बीजेपी प्रत्याशी को 62 मत मिले.
जबकि पहला ब्लाक में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन कुमार वर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव में कांटे की टक्कर हुई. प्रवीन कुमार वर्मा को 47 मत मिले वही अजय यादव 48 मत मिले. सपा प्रत्याशी की 1 वोट से जीत हुई.
वही सकरन ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश कुमारी को 58 मत मिले वही शिवकांती को मात्र 44 मत मिले यहां बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश कुमारी ने 14 मतों से जीत दर्ज की.
पिसावां में बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश कुमार यादव को 56 मत मिले वही सपा प्रत्याशी साधना वर्मा को 55 मत मिले. बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश कुमार ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज की.
परसेन्ड़ी ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार को 57 मत मिले वही निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल को 53 मत मिले. यहां बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र कुमार ने 4 मतों से जीत हासिल की है.
महमूदाबाद ब्लॉक में सपा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश कुमार वर्मा को 49 मत मिले वही भाजपा प्रत्याशी सुशीला वर्मा को मात्र 30 मत मिले. यहां सपा प्रत्याशी मुकेश कुमार वर्मा ने 19 मतों से जीत दर्ज की.
जिले के 19 ब्लॉकों में 11 ब्लॉकों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.