श्रीराम साधना आरण्यक नैमिषारण्य तीर्थ पर ध्वजारोहण के साथ मनाया गया वसंत पर्व
सीतापुर : गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का महत्वपूर्ण केंद्र श्रीराम साधना आरण्यक नैमिषारण्य तीर्थ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ गायत्री महायज्ञ वसंत पर्व पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें विद्यारंभ संस्कार, मुंडन संस्कार ,यगोपवित संस्कार एवं जन्मदिन संस्कार संपन्न कराए गए ,तत्पश्चात सरस्वती माता पूजन वसंत पर्व का कार्यक्रम मनाया गया और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्मदिन मनाया गया ,जिसमें सैकड़ों परिजनों ने प्रतिभाग किया.
ध्वजारोहण के अवसर पर आरण्यक के ललित दीक्षित द्वारा स्वाधीनता के लिए आजादी के मतवाले युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के स्वतंत्रता सेनानी होने के बारे में सभी को अवगत कराया गया. देश की स्वतंत्रता में आचार्य शर्मा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे उन्हें श्रीराम मत्त के नाम से जाना गया. आयोजन के बाद माता भगवती भोजनालय द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम में ललित दीक्षित, प्रेम प्रकाश अवस्थी, आनंद कटिहार, उत्कर्ष त्रिवेदी अरविंद प्रशांत मिश्रा संजय मिश्रा वीरेंद्र यादव सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे.