दो मांगों को लेकर वादा फाउंडेशन नागरिक अधिकार संगठन ने किया धरना प्रदर्शन
सीतापुर। वादा फाउंडेशन नागरिक अधिकार संगठन(Promise Foundation civil rights organization) व घाघरा कटान मुक्ति मोर्चा(Ghaghra Katan Mukti Morcha) के तत्वावधान में एक जनसंवाद का आयोजन पत्थर शिवाला परिसर में किया गया. उसके उपरांत संस्था के लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण दो मांगों काशीराम कालोनी में बिजली पानी व बाढ़ प्रभावितों को उचित मुआवजा व पक्के मकान की मांग को लेकर नगर के बड़े चौराहे पर जन आक्रोश मार्च निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया.

काफी समय तक पूरा चौराहा जाम रहा. पुलिस बल के आने और मान मनौवल के बाद भी संगठन के लोग नही माने मजबूरन पुलिस को धरना प्रदर्शनकारियो को कोतवाली परिसर पहुंचे जहां पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ. धरना प्रदर्शन में संस्था के संयोजक अंशुमान सिंह, हरिशंकर गुप्ता, काशीराम भार्गव सहित काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे.