Surya Satta
सीतापुर

बुधवार को सीतापुर पहुचेंगी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में बुधवार को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  (His Excellency the Governor Anandiben Patel)   के आगमन को लेकर प्रशासन(Administration) ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम से पहले जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर(Krishi Vigyan Kendra Amberpur) पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया

जायजा

 राज्यपाल के आगमन को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र अमरपुर में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की. कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल प्रगतिशील किसानों से करेगी वार्ता

जिले के विकास खण्ड सिधौली क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचेगी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर पहुंचेगी. इस दौरान राज्यपाल महोदया कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में स्थित प्रशिक्षण कक्ष में केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी. और प्रगतिशील किसानों ने वार्ता करेगी. इस बाद वह डिमान्सट्रेसन फार्म का भ्रमण करेगी. और कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौधारोपण करेगीं. वही अम्बरपुर आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और गोदभराई कार्यक्रम में मौजूद रहेगी.
इस के अलावा जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में स्थित विद्याज्ञान स्कूल में पहुंचेगी जहां स्वयम सहायता समूह, फार्मस प्रड्यूसर आर्गेनाइजेशन तथा एक जनपद एक उत्पाद से सम्बंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेगी.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>