अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
सीतापुर: कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर उल्टी दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.
लखनऊ जनपद के दुबग्गा निवासी 28 वर्षीय इशरत अब्बास पुत्र सैय्यद मुजाहिद किसी कार्य से मोटरसाइकिल से लखीमपुर गया था. देर शाम वापस घर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर कमलापुर थाना अंतर्गत पीरपुर गांव के निकट सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी भयानक थी की इशरत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दे दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इशरत किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करन था जिसकी वजह से वह लखीमपुर गया था.