आगामी 25 सितंबर को होने वाले अनुसूचित जनजाति सम्मेलन की केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने की तैयारी बैठक
लखनऊ। आगामी 25 सितंबर को लक्ष्मण मेला मैदान में होने जा रहे “अनुसूचित जनजातियों के सम्मेलन” की तैयारी को लेकर 2 जून, दिन शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने फोर सीजन वेंकट हाल, कानपुर रोड लखनऊ में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अनुसूचित जनजाति समाज की सैकड़ों महिलाएं और अनुसूचित जनजाति के लोग उपस्थित रहे.

बताते चलें कि केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज के लोकप्रिय सांसद अनुसूचित जनजाति समाज के साथ लगातार बैठक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कार्य कर रहे हैं इसके लिए वह लगातार बैठक कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक अनुसूचित जनजाति के बड़े सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें लखनऊ व आस पास के अनुसूचित जनजाति समाज के लोग इकट्ठा होंगे। कौशल किशोर ने बताया कि यह सम्मेलन आने वाली 25 सितंबर को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में रखा गया है.

उन्होंने कहा अंत्योदय यानि समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति का कल्याण। नीति निर्धारण में समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण का दर्शन दीनदयाल जी ने 1950 के दशक में दिया. वे कहा करते थे कि सरकार में बैठे नीति-निर्माताओं को कोई भी नीति बनाते समय यह विचार करना चाहिए कि यह नीति समाज के अंतिम व्यक्ति यानि सबसे गरीब व्यक्ति का क्या भला करेगी? कौशल किशोर ने कहा इसी मंत्र का पालन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही है. इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, अनुसूचित जनजाति के महानगर अध्यक्ष रामेंद्र कुमार व अनुसूचित जनजाति समाज के सैकड़ों लोग व महिलाएं उपस्थित रहीं.