केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने शहीद स्मारक पर 75 मिनट तक लहराया तिरंगा झंडा
सीतापुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने कस्बे में स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ पर 75 मिनटों तक 75 लोगो के साथ तिरंगा झंडा लहराया.
मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर कस्बे के शहीद स्मारक पहुचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया।पार्टी कार्यालय से शहीद स्मारक तक केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई. केंद्रीय मंत्री एवं उनके साथ उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने 75 मिनट तक तिरंगा झंडा लहराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत मे मनाया जा रहा है, जिसमे आज पूरा देश शामिल हुआ है.
उन्होंने कहा 1857 से 1947 तक 6 लाख 32 हज़ार लोगो ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान की बाजी लगाते हुए शहीद हुए है. प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा दुनिया के हर कोने में कही न कही हिंदुस्तान का तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. देश के बलिदानी लोगो मे सीने पर गोलियां खायी लेकिन तिरंगा झंडे को गिरने नही दिया, हम लोग भी चाहे चोटिल हो जाये, घायल हो जाये लेकिन तिरंगे को कभी गिरने नही देंगे।स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत महोत्सव मनाया गया.
केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओ से शहीद हुए चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह , अशफाक उल्ला खा, सहित सभी क्रांतिकारियो के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक पर आकर उनको श्रद्धासुमन अवश्य अर्पित करे साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से शहीद स्मारक पर हरे भरे औषधियों के पेड़ लगाने एवं सौंदर्यीकरण कराने को कह. अमृत महोत्सव में व्यवसायी, शिक्षक समाज, न्याय विभाग, प्रशासनिक विभाग सहित सभी लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए मनाया, आज पूरा देश राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं जिसके लिए पूरी तरीके से दिन रात मेहनत मेहनत करने का काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाने के लिए संकल्प कराया. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर विधायक मनीष रावत, शिक्षाविद आरडी वर्मा, प्रभात किशोर जैकी, केंद्रिय मंत्री प्रतिनिधि अमित मोहन, बच्चे बाजपेयी, मण्डल अध्यक्ष राकेश पांडेय, लक्ष्मी शंकर गिरि, सुधीर सिंह, रोहित भारती, चैयरमैन प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत,कौशलेश भारती, सूर्यबक्स सिंह,अनूप श्रीवास्तव, पुष्कर गुप्ता, नीरज सिंह, सौरभ सिंह, सूर्यभान सिंह, अमित मोहन, रामनिवास विश्वकर्मा,रामबक्श रावत,उत्कर्ष सिंह,आशीष सिंह,इज़हार खा, राजेन्द्र यादव,नवल तिवारी, मनीष पांडेय, सुशील पांडेय,सीके तिवारी, , गौरव, कौशलेश भारती, , आदित्य त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, रविन्द्र रावत, पिंकू गुप्ता, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रह.