शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में पत्थर शिवाला प्रांगण से महादेव के महाकाल स्वरूप की बड़े ही धूमधाम निकाली गई शाही सवारी
सीतापुर। बिसवां कस्बे में शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय पत्थर शिवाला प्रांगण से महादेव के महाकाल स्वरूप की शाही सवारी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जो बड़े चौराहे रायगंज सब्जीमंडी जहांगीराबाद रोड मिस्टरगंज सेकसरिया शुगर फैक्ट्री शंकरगंज पोस्टर तिराहा बस स्टॉप होते हुए शीतला देवी मंदिर पहुच कर समाप्त हुई.

शाही सवारी में सैकड़ो की तादात महिलाएं एवं श्रद्धालुगण बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे लगाते डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन में झूमते और नाचते नजर आ रहे थे. शाही सवारी में सेवादार भगवा रंग की धोती बनियान एवं गमछा धारण किये थे इस शाही सवारी में मुख्य आकर्षण का केंद्र 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज रहा जिसमे महिलाएं क्रम बद्ध श्रृंखला होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पकड़े हुए थी.
इस मौके पर निशांत वर्मा मानू नाग सनी गुप्ता पंकज गुप्ता अमन बाजपेयी पीयूष मौर्या रमाकांत मौर्य रोहित शर्मा आशीष श्रीवास्तव लालजी रस्तोगी सन्त सहारे रामजी गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे.