एचआरडी इंटर कालेज से निकली अमृत महोत्सव की तिरंगा यात्रा
सीतापुर। अमृत महोत्सव समिति(Amrit Mahotsav Committee) के तत्वावधान में भारतीय स्वंतत्रता के 75वे वर्ष और महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस अवसर पर(On the occasion of 75th year of Indian independence and the birthday of Maharani Laxmi Bai) प्रारम्भ हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में रविवार को बिसवां कस्बे में एक विशाल तिरंगा यात्रा(giant tricolor tour) निकाली गई.
जो एचआरडी इंटर कालेज प्रांगण से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से कसरिया शुगर मिल मिस्टर गंज बड़ा चौराहा शंकरगंज रेलवे स्टेशन रोड सिनेमा पोस्टर चौराहा महाराजा गंज जोशी टोला शेखसराय मियांगंज मिरदही टोला छोटा चौराहा मंगरहिया बाजार हजीरा रोड रायगंज चौराहा होते हुए वापस एचआरडी परिसर में समाप्त हुई.
तिरंगा यात्रा की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन एवं वंदे मातरम से हुई तदुपरांत तिरंगा यात्रा का आगाज हुआ इस मौके पर अमृत महोत्सव के संयोजक ऋतुराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि संघ का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और हमें और राष्ट्र के लिए समर्पित सेनानियों के नमन करने का यह एक सुखद अवसर प्राप्त हुआ है.
उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर बहादुरों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक पर सवार हजारों की तादाद में स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता भारत माता की जय और वन्देमातरम का उदघोष कर रहे थे और घर की छतों से स्थानीय लोग दर्शनार्थी फूलों की वर्षा कर रहे थे.
इस अवसर पर विधायक महेंद्र सिंह यादव दिनकर प्रताप सिंह सलिल सेठ भाजपा नेता राज कुमार जैन विशाल गुप्ता विमलेश अवस्थी कौशल किशोर मिश्रा रामबक्श वर्मा विवेक अवस्थी मोहित जायसवाल दीपक शुक्ला नवदीप गुप्ता के अलावा हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे.