आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
पेड़ पौधों के बिना जीवन अस्तित्व हीन होता है : डॉक्टर इमरान
सीतापुर : पेड़-पौधों की इंसान के जीवन में काफी अहमियत है, इसलिए पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए यह बात प्रोफेसर एस पी सिंह प्राचार्य आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर ने वृक्षारोपण करते हुए कही आगे उन्होंने कहा कि एक पेड़ काटने के पहले हम सबको 10 पौधे अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ पौधे महत्वपूर्ण कारक है। महाविद्यालय में हरितिमा योजना के अंतर्गत प्रोफेसर प्रनिता सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पौधों को केवल लगाना ही नहीं चाहिए बल्कि उनकी देखभाल भी बहुत जरूरी है तथा समय-समय पर उसकी कटाई छटाई और सिंचाई में भी योगदान देना चाहिए।
प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि हमारा समाज सदैव प्रकृति को सुंदर रूप देने के लिए तत्पर रहता है जहां पर पेड़ पौधे होते हैं वहां के आसपास की हम लोग माटी सुरक्षा करते हैं जिससे पेड़ों में सुंदर और आकर्षक फल फूल लगते हैं डॉक्टर इमरान ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन अस्तित्व हीन होता है पेड़ पौधे इस दुनिया में नए रंग भरने का काम करते हैं जिससे दुनिया बहुत खूबसूरत लगती है इसलिए पेड़ पौधों को लगाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दे सकते हैं इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के फल धार पेड़ पौधे लगाए गएंं। इस मौके पर डॉक्टर दीपा अवस्थी, डॉक्टर नितिन पाण्डेय, प्रवक्ता राज कीर्ति प्रवक्ता सुरभि आदि लोग मौजूद रहे