सीएचओ को लैपटॉप मिलने से मरीजों का उपचार होगा आसान: सीएमओ
श्रावस्ती। ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. शासन ने आप सभी सीएचओ को लैपटॉप और प्रिंटर देकर हाईटेक किया है। इस लैपटॉप के माध्यम से आप सभी मरीजों की सूचनाओं को आंकड़ाें में एकत्रित कर सरकार की ओर से दी जा रही नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था को जन मानस को उपलब्ध कराना है. यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी ने सीएचओ को लैपटॉप और प्रिंटर वितरित करते हुए कहा.
सीएमओ ने कहा कि सीएचओ होने का मतलब आप की समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है. आपको समाज की भलाई के बारे 24 घंटे सोचना और भलाई के लिए कार्य करना है. आज के समय में 30 वर्ष से ऊपर की जनसंख्या ज्यादातर गैर संचारी रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख, छाती, बच्चेदानी के कैंसर, रक्तचाप, शुगर आदि बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं. इन रोगों के कारण मनुष्य के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति आसानी से किसी भी रोग का शिकार हो जाता है. इन रोगों की स्क्रीनिंग कर उचित परामर्श के साथ डाटा ऑनलाइन फीड करना है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही हैं.
जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. सीएचओ को लैपटॉप मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज कराना आसान हो जाएगा. लैपटॉप के माध्यम से ट्रीटमेंट के दौरान पेशेंट की आईडी जनरेट हो जाएगी। इससे उन्हे स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.
एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. उदयनाथ ने कहा कि लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन टेलीकंसल्टेशन करते हुए सभी सीएचओ अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त मरीजों का ऑनलाइन कंसल्टेशन करेंगी, तथा विभिन्न प्रकार की सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर फीड करेंगी. उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 104 सीएचओ कार्यरत हैं. राज्य द्वारा वर्तमान में 88 सीएचओ के लिए लैपटॉप प्रिंटर उपलब्ध कराए गए हैं. शेष अन्य सीएचओ को भी शीघ्र ही यह उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. मुकेश मातनहेलिया, डॉ. पुष्पलता, डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश गुप्ता, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.