Surya Satta
सीतापुर

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सीतापुर। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों में जल का महत्व, जल की उपलब्धता, वर्षा जल का संरक्षण, मानव जीवन एवं फसलों में जल के सदुपयोग की तकनीक, भूगर्भ जल रिचार्ज की तकनीक आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद के किसानों को प्रशिक्षित किया गया.
 प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार सिंह ने जल की उपलब्धता, वर्षा जल का संरक्षण, मानव जीवन एवं फसलों में जल के सदुपयोग की तकनीक, भूगर्भ जल रिचार्ज की तकनीक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. डा. सिंह ने अपने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के ध्यान ना देने के कारण आज बहुत से क्षेत्रों में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती ही जानी है.
यदि हम लोग वर्षा जल के संरक्षण पर ध्यान नहीं देंगे एवं गलत तरीके से अंधाधुंध भूगर्भ जल का दोहन करेंगे तो आने वाले समय में भारी जल संकट का सामना करना पड़ेगा इसलिए हम लोगों को कल के लिए जल की व्यवस्था करना पड़ेगा अन्यथा भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को गंभीर संकट से गुजारना पड़ेगा.
गृह विज्ञान विशेषज्ञ ऋचा सिंह ने मानव जीवन में जल के महत्व पर जानकारी उपलब्ध कराई तथा मृदा विज्ञान विशेषज्ञ डा. उमेश कुमार सिंह ने फसलों में सिंचाई की उन्नत तकनीक की विस्तृत जानकारी प्रदान किया. कार्यक्रम के अन्त में किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page