सड़क हादसे में बाइक सावर तीन युवकों की दर्दनाक मौत
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर टाली के पीछे बाइक जा टकराई. इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही गाँव में कोहराम मच गया. वही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
सीतापुर जिले के लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी मुन्ना 21 वर्ष पुत्र लल्लू लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था. बीती देर रात वह लखनऊ से बस पर सवार होकर बिसवां पहुंचा. देर रात हो जाने के कारण गाँव जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिली तो उसने अपने दोस्त महफूज (20 वर्ष) पुत्र यासीन व मुकेश (22 वर्ष) पुत्र राम टहल को फोन करके बुलाया. अपने दोस्त मुन्ना को लेने दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बिसवां आये और अपने दोस्त मुन्ना को लेकर अपने गाँव अकबरपुर जा रहे थे.

इसी बीच मानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमालपुर के निकट कोहरा अधिक होने के कारण बिसवां से महाराजनगर की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे बाइक जा भिड़ी, हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में तीनों को सीएचसी बिसवां लाया गया. जहाँ पर डॉक्टरों ने मुन्ना व मुकेश को मृत घोषित कर दिया वहीं महफूज की हालत गंभीर देखते हुए सीतापुर रेफर कर दिया. जहाँ पर इलाज के दौरान महफूज की भी मृत्यु हो गयी. इस हादसे से युवकों के गाँव समेत आसपास के गांवों में कोहराम मच गया. परिजन रो-रो कर बेहाल हैं.
वहीँ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है.