Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

सांसद ,विधायक ने आयोजित की टिफिन बैठक

 

सीतापुर : केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पूरे होने और सांसद, विधायक ने टिफिन बैठक आयेजित की. जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग लिया. बैठक के दौरान सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई तत्पश्चात कार्यकर्ताओ समेत सांसद ,विधायक ने सामूहिक टिफिन भोजन किया.

केंद्र सरकार के सफलतापूर्व नौ वर्ष पूरे होने पर सेवा और सुशाशन पर जोर देते हुए विकास खंड गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी ने टिफिन कार्यक्रम आयोजित किया,कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं समेत लोकसभा सांसद मिश्रिख़ अशोक रावत ने सरकार के नौ वर्षो के दौरान हुए विकास कार्यो पर चर्चा की जिसमे सेवा सुशाशन,गरीब कल्याण प्रमुखता से रहा.

तत्पश्चात जरीगवा में प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंहः के घर पर टिफिन बैठक आयोजित की गयी जिसमे,सांसद अशोक रावत, विधायक रामकृष्ण भार्गव,प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी शामे सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया बैठक के सरकार के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए जन जन तक पहुचाने की बात कही गयी जिसके पश्चात कार्यकर्ताओ समेत सांसद विधायक ने घर से लाये हुए टिफिन से सामूहिक भोजन किया.

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सन्दना,कल्ली आक़िफ़ रब्बानी, संदना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विवेक सिंह, दिलीप मिश्रा,नंदकिशोर यादव, राजकुमार यादव,मदन,बीपी यादव, सुरेंद्र अर्कवंशी,  अभिषेक राजवंशी,राजकुमार सोनी,धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page