Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीतापुर जिला प्रशासन का यह कार्य योगी सरकार की साख पर लगा सकता है बट्टा

सीतापुर : सीतापुर प्रशासन योगी सरकार को जमीनी हकीकत से रूबरू नही होने दे रहा है. जिले में जब भी कोई उच्च अधिक, मंत्री, उपमुख्यमंत्री का निरीक्षण या दौरा रहता है या फिर नैमिषारण्य में दर्शन करना हो उस दौरान प्रशासन के द्वारा किसानों के लिए परेशानी बने बेसहारा गोवंशीय पशु कही उनके सामने न दिख जाये. इस के लिए पहले से ही जिले के आला अधिकारी तैयारी कर गांवों में तैनात सफाईकर्मियों को मौखिक आदेश देकर रोड़ पर लाठी डंडा लेकर खड़ा कर दिया जाता है. और उन्हें सख्त निर्देश होते है कि रोड पर कोई भी बेसहारा गोवंशीय पशु न आने पये.
 सफाईकर्मी निर्देश का पालन करते है ऐसा ना हो कही सफाईकर्मी कोई लापरवाही कर दे इस के लिए ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों को सफाईकर्मियों की मानीटरिंग में लगाया जाता है. यही नही जिन जिन क्षेत्र से मंत्री, या उच्च अधिकारी का काफिला निकलना होता है या रूकना होता है उस क्षेत्र में तैनात एडीओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिले के उच्च अधिकारी भी मानीटरिंग करते नजर आते है. ऐसा इस लिए किया जाता जिस से सरकार को जमीनी हकीकत न पता हो सके, जिला प्रशासन का ऐसा कार्य योगी सरकार की साख पर बट्टा लगा सकता है.
ऐसा नही की जिले में गौशाला नही बनी है गौशालाएं भी बनी है गौशालाओं में संरक्षित गोवंशीय पशुओं की भूख प्यास से मौत होती रहती है वही खेतों में लगे कटीले तारो से कटजाने से बेसहारा गोवंशीय पशु तड़प तड़प कर दम तोड दे रहें है वही रोड पर अचानक गोवंश के आ जाने से जहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रही है. इन दुर्घटनाओं में जहां लोगों की जान पर बन आती है वही गोवंशीय पशु गंभीर रूपय से घायल हो जाते है या फिर उनकी मौत हो जाती है.
ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को देखने को मिला
शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नैमिषारण्य सहित कई स्थानों पर कराये गए विकास कार्यों को देखने के लिए पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह 8 बजे से सीतापुर की सीमा से लेकर उन सभी क्षेत्रों व स्थानों पर सफाईकर्मियों तैनात किया गया जहां जहां से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र दुर्गा को गुजरना था और जिन जिन स्थानों पर निरीक्षण करना था. उस सभी स्थानों के आस पास सफाईकर्मियों को तैनात किया गया था. इन सफाईकर्मियों का सिर्फ यही कार्य था किसी भी हाल में बेसहारा गोवंशीय पशु मुख्य सचिव को घुमते हुए ना दिख जाये.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कई स्थानों पर निरीक्षण कर जवाहरपुर चीनी मिल के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले में कराए गए व हो रहे कार्यों का अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रजेंटेशन किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page