Surya Satta
सीतापुर

श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर मनाया गया खाटू श्याम बाबा का तृतीय स्थापना दिवस  

सीतापुर। विजय लक्ष्मी नगर स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया.
जिसमें सोनू रस्तोगी म्यूजिकल ग्रुप बहराइच द्वारा अनेकानेक भजनों की प्रस्तुति दी गईं. जिसमें श्रद्धालू झूम उठे व पूरा परिसर भक्ति रसधारा से सराबोर हो उठा.
बताते चलें कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें खाटू श्याम बाबा के जन्म दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाते हैं. इसकी नींव 3 वर्ष पहले व्यापारी अंजनी लाठ द्वारा रखी गई थी. उनका कहना है कि जब मन स्वच्छ व निर्मल हो तभी हृदय में भक्ति प्रवेश करती है. भक्ति ही वो प्रधान मार्ग है, जो हमें सीधे ईश्वर के समीप पहुंचता है. समस्त जगत का कल्याण हो इसलिए सामूहिक रूप से स्तुति वन्दन आदि कर खाटू श्याम बाबा की आराधना की गई.
मौजूदा हालात में हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के युवा जिला अध्यक्ष मनीष लाठ, मिली लाठ, शिल्पी लाठ, नीरज कनोडिया, जोति जायसवाल, पूनम भरतिया, मंजू बंसल, सोनल शाह, अंकिता अग्रवाल, अर्चना जिंदल, रेनू लाठ, मनोज शाह, दीपक अग्रवाल (गोलू), रोहन अग्रवाल, श्याम बंसल, प्रतीक गोयल, सिद्धार्थ गुप्ता, समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page