Surya Satta
सीतापुर

प्रीमियर लीग मैच के तीसरे दिन 6 टीमों के बीच हुआ मुकाबला, मैन आफ द मैच गौरव, साद, रिंकू किया गया सम्मानित

प्रीमियर लीग मैच के तीसरे दिन 6 टीमों के बीच हुआ मुकाबला, मैन आफ द मैच गौरव, साद, रिंकू किया गया सम्मानित
सीतापुर। सीतापुर जनपद के सिधौली कस्बे में चल रहे प्रीमियर लीग मैच के तीसरे दिन तीन पारी में मैच खेला गया। पहला मैच सीतापुर (कै० अनुराग ) इसनिका इलेवन(कै० शुभम चौधरी) के बीच हुआ,  दूसरा मैच स
माही इलेवन (कै० कुलदीप यादव ) लल्ला इलेवन(कै० लल्ला) के बीच हुआ। तीसरा मैच डॉक्टर्स इलेवन (कै० खालिद सफवान ) एवं आइकॉनिक इलेवन (कै० इन्द्रविक्रम सिंह) के बीच हुआ।
 मंगलवार को पहला मैच सीतापुर (कै० अनुराग ) इसनिका इलेवन(कै० शुभम चौधरी) के बीच हुआ।
जिसमे बल्लेबाजी करते हुए इसनिका इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 148 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमे अजय और गौरव ने शानदार बल्लेबाजी की लक्ष्य का पीछा करते हुए सीतापुर इलेवन ने 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 42 रन ही बना पाई।
इसनिका इलेवन ने शानदार मैच जीता। मैन आफ द मैच गौरव जी रहे। जिन्हें अनुराग मिश्रा ने 1100 देवेंद्र यादव ने 500 आदर्श रावत ने 250 निगम टाइल्स की तरफ से रिस्ट वाच,पिंचू सरदार ने रिस्ट वाच का पुरुस्कार दिया।
 दूसरा मैच माही इलेवन (कै० कुलदीप यादव ) लल्ला इलेवन(कै० लल्ला) के बीच हुआ।
जिसमे बल्लेबाजी करते हुए लल्ला इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 115 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमे साद और शिवकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की
लक्ष्य का पीछा करते हुए माही इलेवन ने 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 54 रन ही बना पाई।
लल्ला इलेवन ने शानदार मैच जीता। मैन आफ द मैच साद रहे। जिन्हें रिशू मिश्रा ने 1100  पुरुस्कार दिया।
देवेंद्र यादव ने 500 रुपये शिव कुमार को  पुरुस्कार स्वरूप दिया। पिंचू सरदार ने रिस्ट वाच का पुरुस्कार दिया।
 तीसरा मैच डॉक्टर्स इलेवन (कै० खालिद सफवान ) एवं आइकॉनिक इलेवन (कै० इन्द्रविक्रम सिंह) के बीच हुआ।
जिसमे बल्लेबाजी करते हुए डॉ इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 81 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमे डॉ रिजवान और अमित गुप्ता ने शानदार बल्लेबाजी की
लक्ष्य का पीछा करते हुए आइकॉनिक  इलेवन ने मैच जीता।
 मैन आफ द मैच रिंकू रहे। जिन्हें अभिनव सिंह ने 1000 रुपये पुरुस्कार दिया, पिंचू सरदार ने रिस्ट वाच का पुरुस्कार दिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page