Surya Satta
सीतापुर

थाना प्रभारी के नेतृत्व में बच्चा चोरी की अफवाह से बचने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 

सीतापुर। सिधौली क्षेत्र में फैले बच्चा चोरी की अफवाह से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभानु के निर्देश पर थाना प्रभारी संदना के नेतृत्व में गांव गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.


क्षेत्र में फैले बच्चा चोरी की मिथ्या अफवाह से बचने के लिए संदना थाने की पुलिस ने कमर कस ली है सोमवार को ग्राम पंचायत नंदवन , गढ़ी खेरवा सहित तमाम गांवों में जाकर पुलिस ने लोगो को जागरूक किया मुख्य आरक्षी कृष्ण यादव ने लोगों को बताया क्षेत्र में कहीं भी बच्चा चोरी की घटना घटित नहीं हुई है.

यह एक झूठी अफवाह फैली हुई है जिससे आप लोग बच्चे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें अगर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और स्वयं उस पर किसी भी प्रकार की अनुचित कार्रवाई करने से बचें क्षेत्र में कई मानसिक विक्षिप्त लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर मारने पीटने का काम किया है जिसके ऊपर पुलिस द्वारा संबंधित कार्रवाई भी की जा रही है इसीलिए सभी ग्रामवासी इस अफवाह से बचें.
मुख्य आरक्षी कृष्ण यादव के साथ आरक्षी दीपक कुमार आरक्षी अंकित कुमार व महिला आरक्षी पूजा गौतम शामिल रही.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page