नैमिषारण से शुरू हुई यात्रा आज आठवें पड़ाव जरिगवां पहुंचे परिक्रमार्थी
सीतापुर। नैमिषारण्य से प्रारंभ हुई 84 कोसी परिक्रमा का रामादल शनिवार की सुबह आठवें पड़ाव जरिगवां पहुंच गया। परिक्रमार्थी गुरुवार को छठे पड़ाव देवगवां और शुक्रवार को सातवें पड़ाव मडरूआ में रुके थे।
इस धार्मिक यात्रा में मथुरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और प्रयागराज से श्रद्धालु शामिल हुए हैं। नेपाल से भी कई परिवार परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से यात्रा कर रहे हैं। कुछ डंडों के सहारे पैदल चल रहे हैं। कुछ बैलगाड़ी पर सवार हैं। कुछ लग्जरी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। कुछ साइकिल से सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं।
भक्तगण डोलक और मंजीरे की धुन पर कीर्तन-भजन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया गया है। मेला प्रभारी अनिल रस्तोगी और सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
परिक्रमार्थी जरिगवां में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह वे नौवें पड़ाव नैमिषारण के लिए प्रस्थान करेंगे।