Surya Satta
Uncategorized

शासन के आदेश की पालना नहीं होने पर आयोग अध्यक्ष बैरवा व विधायक लोढ़ा के समक्ष संगठन ने जताई नाराजगी: धर्मेंद्र गहलोत 

 

गुरुदीन वर्मा 

राजस्थान। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सिरोही आगमन पर अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन देकर एससी पीड़ित दंपति सत्यनारायण बैरवा एवं सविता बैरवा के 114 दिवस के वेतन भुगतान करने के निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के आदेश की पालना में नियुक्ति अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारं.शिक्षा) सिरोही द्वारा 15 जुलाई 2022 को स्पष्ट आदेश के बाद भी प्रधानाचार्य मूंगथला एवं खडात द्वारा वेतन भुगतान नहीं करने के दोषी प्रधानाचार्य को अविलम्ब निलम्बित कर पीड़ित दम्पत्ति को न्याय दिलवाने की संगठन ने मांग की.


मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) जिलाध्यक्ष देवेश खत्री ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात कर बताया कि शासन विभागीय आदेश के बाद भी 3 वर्षों से पीड़ित दम्पति का लम्बित वेतन भुगतान नहीं करना शासन के आदेश की घोर अवहेलना पर संगठन ने रोष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य मुंगथला एवं खड़ात को अविलम्ब निलम्बित करके शासन के आदेश की कठोरता से पालना करवाने की मांग रखी. जिस पर आयोग अध्यक्ष बैरवा व सिरोही विधायक लोढ़ा ने जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खौड की उपस्थिति में जिला प्रशासन को विभागीय आदेश की तत्काल पालना करवाने के लिए कहा.

जिला कलेक्टर ने तत्काल वेतन भुगतान करवाने की पालना सुनिश्चित करवाने का संगठन को आश्वासन दिया. प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया ने कहा कि विभागीय आदेश एवं उच्चाधिकारियों के निर्णय के बाद भी प्रधानाचार्य मूंगथला एवं खड़ात द्वारा आदेश की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संगठन को आर-पार का संघर्ष करना पड़ेगा.

इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा, प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया, सिरोही अध्यक्ष इन्द्रमल खंडेलवाल, रेवदर अध्यक्ष विनोद नैनावत, आबूरोड अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, महिला मंत्री सविता शर्मा, आबूरोड मंत्री शाहिस्ता , रेवदर मंत्री धर्मेन्द्र कुमार खत्री, पीड़ित सविता बैरवा, भीखाराम कोली, ओमजी लाल शर्मा, रमेश परमार, कोषाध्यक्ष रमेश रांगी, किशोर कुमार, वरूण सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page