विधायक ऐसे व्यक्ति को चुने जो निधि पर निर्भर न हो
सीतापुर। सकरन ब्लाक के ग्राम पंचायत कौवाखेडा(gram panchayat kawakheda) में कांग्रेस पार्टी की एक जन सभा(a public meeting of the Congress Party) का आयोजन किया गया.
जिसको संबोधित करते हुए अभिनव राजा भार्गव (Abhinav Raja Bhargava) ने कहा पार्टियां तो बाद कि बात है. आप को तय करना है कि कौन प्रत्याशी आप लोगों के दुख सुख में खड़ा हो सकता है. कौन प्रत्याशी सक्षम होगा तो आप लोगों के काम आए आपकी लड़ाई को बखूबी वह लड़ सके रोजगार के आयाम पैदा कर सके.
सरकार किसी की भी बने आप लोगों को तय करना है. की बिसवां का विधायक किसको बनाना है. विधायक ऐसे व्यक्ति को बनाये जो विधायक निधि पर निर्भर न हो खुद में इतना सक्षम हो की वह आप लोगों के काम आ सके और आप के कंधे से कंधा मिलाकर आपके काम आ सके. रोजगार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर शिक्षा के लिए निधि विधायक निधि नही अच्छी नियत की जरूरत होनी चाहिए.
आप लोगो ने साथ दिया तो यक़ीनन बिसवा विधानसभा को नयी बुलंदियो तक पहुंचाने का कार्य करूंगा. इस मौके पर संजय दीक्षीत जिला अध्यक्ष सेवा दल ,सतेन्द्र शुक्ला प्रतिनिधि राजा अभिनव भार्गव, शाहरूख सलमानी,भरत शुक्ला, प्रमोद, कलीम अहमद, सतीश मनोज आदि लोगों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.