Surya Satta
सीतापुर

धार्मिक स्थल को नष्ट किए जाने की घटना से नाराज   BJP विधायक पुलिस पर गर्जे, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खत्म किया धरना

मोहित जयसवाल 
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र के सेमराकला गांव में बीती रात गांव के निकट पंचायत भवन के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बना पक्का चबूतरा जिस पर 30 वर्षों से शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी.

धार्मिक स्थल को नष्ट किए जाने की खबर से लोग हुए आक्रोशित

 ग्रामीण यहाँ पूजा पाठ के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते थे. बीती रात प्रधानपति गुलजार खां ने धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जेदारी की नीयत से पक्का चबूतरा खुदवा डाला और देव प्रतिमाओं के साथ चबूतरे की ईंटों को गायब करवा दिया. सुबह ग्रामीणों के बीच जब धार्मिक स्थल को नष्ट किए जाने की खबर पहुँची तो लोग आक्रोशित हो गए.

विधायक ज्ञान तिवारी की मौजूदगी में मंदिर का किया गया पुनर्निर्माण

सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ सेउता विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर पुलिस की कार्य शैली पर नाराज विधायक ज्ञान तिवारी धरने पर बैठ गए. उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध करा दिया है. विधायक ज्ञान तिवारी की मौजूदगी में मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया.

पुलिस ने की मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

  क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ने बताया दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. घटना का मुख्य अरोपी गुलजार खां को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य अज्ञात दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. वहीं विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धरना खत्म कर दिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page