डीएम ने अस्थाई गौशाला अनोगी का औचक निरीक्षण किया, गौवंशों को गुड़ खिलाया, व्यवस्थाएं संतोषजनक पाईं
सीतापुर। जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने नैमिषारण्य क्षेत्र में सड़क निरीक्षण के दौरान संदना थाना क्षेत्र स्थित अस्थाई गौशाला अनोगी का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा लोधखेरवा मार्ग से कुशौली पानी की टंकी होते हुए पोल्ट्री फार्म तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नज़र पास ही स्थित अस्थाई गौशाला अनोगी पर पड़ी, जिसके बाद वे वहां निरीक्षण के लिए पहुंच गए।
गौशाला के भीतर, जिलाधिकारी को पैरावेट अशोक कुमार बीमार गौवंशों का उपचार करते हुए मिले। उन्होंने गौशाला में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी राजा गणपति आर गौशाला की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। उन्होंने स्वयं गौवंशों को गुड़ खिलाया।
इस अवसर पर अनोगी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू, मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


