Surya Satta
सीतापुर

जिलाधिकारी ने किया प्रथम पडाव कोरौना का निरीक्षण

सीतापुर। आगामी 84 कोसी परिक्रमा की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रथम पडाव कोरौना का दौरा किया और अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

 

जिलाधिकारी अनुज कुमार ने प्रथम पडाव कोरौना में स्थित द्वारिकाधीश तीर्थ की सफाई , मंदिर के आस पास होने वाले कार्यों को दुरूस्त कराने को लेकर निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ अजीत यादव को निर्देश दिया की तीर्थ में जल कुर्भी की सफाई समय रहते की जाय तथा आस पास स्थित कच्चे रास्तों की मरम्मत आस्थाई शौचालयों का निर्माण, सहित सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा उन्होंने कहा आस पास खेतों में खड़े गन्ने की फसल को समय रहते कटवाने हेतु प्राथमिक के आधार पर पर्चियां निर्गत कराने के निर्देश दिये.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुले सुशील चन्द्र भान एसडीएम मिश्रिख, सीओ मिश्रिख सुशील कुमार यादव, वीडियो अजीत यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एडीओ आईएसबी शौरभ सिंह, सचिव विनीत वर्मा, आशुतोष पाण्डेय, रामाकांत, राम चन्द्र, अमरेश कुमार, आसिक अली सिद्दीकी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>