महिला का मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरबटा गांव के उत्तर चौका नदी के समीप एक 40 वर्षीय महिला का रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी.
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र रेउसा के गांव नौवनपुरवा मजरा मानपुर सीकरी निवासी गायत्री 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रमेश 5 दिन पहले अपने घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में दवा लेने गयी थी.
दवा लेकर घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी तभी रविवार कि सुबह थाना क्षेत्र सकरन के गांव बरबटा के उत्तर चौका नदी के किनारे मुन्ना लाल के खेत के पास गायत्री का शव चरवाहों द्वारा देखा गया जिसकी सूचना क्षेत्रीय ग्राम प्रधान हुकुम सिंह हुयी. प्रधान के द्वारा उक्त सूचना पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र अंगद ने चेहरे पर चोट के निशान बताते हुए हत्या की आशंका जतायी.
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सकरन ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.