पशु चराने गए बालक की तालाब में डूबकर हुई मौत
सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के सकरन खुर्द गाँव के मजरा सिंघापुर निवासी उमेश पुत्र मंगली उम्र करीब 12 वर्ष जो गांव के उत्तर छपरतल्ला तालाब के किनारे रविवार की दोपहर गाय चरा रहा था. गाय को तालाब में जाता देख उसे रोंकने का प्रयास करने लगा, इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, लोगों ने बचाने का प्रयास किया।तब तक उसके पेट में काफी पानी चला गया था.
मौके पर मौजूद चरवाहे बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुँचे और उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी.
चौकी प्रभारी सांडा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.