सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापिका से की अभद्रता, जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर। जनपद के विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पिछले 11 वर्षों से कार्यरत महिला प्रधानाध्यापिका आरती के साथ स्कूल में पिछले डेढ़ वर्ष से तैनात सहायक अध्यापक सचिन यादव द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जिससे पीड़िता ने तंग आकर पुलिस और विभागीय उच्चाधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन पुलिस द्वारा मदद न किए जाने से सहायक अध्यापक के हौसले बुलंद है. गुरुवार को पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, डीएम के निर्देश पर संदना थाने में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
महिला प्रधानाध्यापिका आरती का आरोप है कि सहायक अध्यापक लगातार उसके साथ अश्लील व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग करता है, जिसको लेकर पिछले डेढ़ वर्ष में दो बार वह निलबिंत भी हो चुका है. लेकिन अपनी और अपने पिता की दबंग प्रवत्ति के कारण उसे पुनः बहाल कर दिया जाता है. उसने इस मामले में पुलिस, बीएसए, बीईओ और अन्य अधिकारियों से शिकायतें की. लेकिन कोई कार्रवाई न होने से सहायक अध्यापक सचिन यादव के हौसले बुलंद है.
बीती 27 जुलाई को प्रार्थना सभा के दौरान अध्यापक द्वारा छात्रों, अभिभावकों और अन्य अधिकारियों के सामने ही उससे अभद्रता की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
बता दें कि बीती 3 अप्रैल 2022 को अध्यापक ने अध्यापिका के साथ बदतमीजी की, जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने अपने उच्च अधिकारियों से की. वहीं गुरुवार को पीड़िता द्वारा वीडियो जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक रिपोर्ट 294, 323, 504, 506, 353, 186 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद संदना पुलिस द्वारा सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.