टेली मानस सेवा सुलझायेगी मानसिक रोगियों की उलझन
लखीमपुर : मानसिक रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें घर बैठे ही अवसाद जैसी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा. इसके लिए हाल ही में भारत सरकार ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है इस नंबर के जरिए मानसिक व अवसाद से ग्रसित लोग 24 घंटे में किसी भी वक्त सहायता प्राप्त कर सकते हैं इस टोल फ्री सेवा को टेली मानस नाम दिया गया है.
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा मानसिक रोगों के इलाज एवं परामर्श के लिए एक मानसिक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. जिसे टेली मानस के नाम से जाना जाता है.
टेली मानस के नम्बर पर आप 24 घंटे टोल फ्री नम्बर 14416 एवं 18008914416 का उपयोग कर मानसिक सलाह एवं परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर को पूरे राज्य में लागू किया जा चुका है. कोई भी मानसिक समस्या अवसाद, चिंता, घबराहट आदि समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति उक्त नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान कर सकता है.
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा आगामी माह में ब्लॉक स्तर पर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. इसकी तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग निर्धारित तिथियों में निर्धारित स्थान पर मेले में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं.
इन तिथियों में होंगे मानसिक स्वास्थ्य मेले
जिला चिकित्सालय के मनोरोग(साइकिएट्रिक) सामाजिक कार्यकर्ता (सोशल वर्कर) अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए लगने वाले मेलों की तिथियां और स्थान तय कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आठ दिसम्बर को सीएचसी मोहम्मदी, 13 दिसम्बर को सीएचसी गोला, 15 दिसम्बर को सीएचसी पलिया, 20 दिसम्बर को सीएचसी विजुआ, 22 दिसम्बर को सीएचसी खमरिया पंडित, 27 दिसम्बर को सीएचसी निघासन, तीन जनवरी 2023 को सीएचसी मितौली, पाँच जनवरी को सीएचसी धौरहरा पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन किए जाएंगे. साथ ही शिविर में बीपी, शुगर, सहित अन्य जाँचों की भी सुविधा भी प्रदान की जाएगी.