डीएलएड मूल्यांकन पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की मांग, शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। डीएलएड प्रशिक्षुओं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को विगत कई वर्षों से मात्र ₹11 प्रति प्रति के आधार पर पारिश्रमिक प्रदान किया जा रहा है। यह दर पिछले लगभग आठ वर्षों से अपरिवर्तित है, जबकि इस अवधि में महंगाई और जीवन यापन की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हो चुकी है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने सिधौली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय मनीष रावत जी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि डीएलएड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक को यथाशीघ्र ₹25 प्रति प्रति किया जाए।
शिक्षा परिषद की परीक्षाओं तथा बी.एड पाठ्यक्रम के मूल्यांकन कार्यों में समय-समय पर पारिश्रमिक में वृद्धि की जाती रही है। वर्ष 2024 में डीएलएड प्रशिक्षुओं की परीक्षा शुल्क ₹400 से बढ़ाकर ₹600 कर दी गई है, जिससे परीक्षार्थियों से अधिक राजस्व वसूला जा रहा है मूल्यांकन कार्य अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होना है, और शिक्षकों में इस विषय को लेकर असंतोष व्याप्त है, जो कार्य की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है।
शिक्षकों की ओर से यह अपील की गई है कि उनके श्रम और सम्मान का ध्यान रखते हुए मूल्यांकन पारिश्रमिक में शीघ्र वृद्धि की जाए, जिससे वे पूरे मनोयोग और उत्साह से इस महत्त्वपूर्ण कार्य को संपन्न कर सकें। इस मौके पर आशीष त्रिपाठी, सुशील कुमार, चंद्रशेखर, कमलेश कुमार, राजेश मिश्रा, अखिलेश वर्मा, रामशंकर, आदि लोग मौजूद रहे