Surya Satta
उत्तर प्रदेश

अर्कवंशी खंगार समाज की समस्या को लेकर सीएम योगी से मिले सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आरख/अर्कवंशी और खंगार समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

 

अर्कवंशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समाज की आबादी 50 से 80 लाख के बीच है। ये लोग लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी समेत कई जिलों में रहते हैं। शासनादेश संख्या बी-456/क-2-1995 के तहत जब समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो अधिकतर तहसीलों में लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाते।

भूलेख निरीक्षक भी प्रमाण पत्र को आगे नहीं बढ़ाते। इससे समाज के लोगों को 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता। बच्चे सरकारी और निजी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र न होने से परेशान हैं। युवाओं को नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे सभी जिला अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करें। इससे आरख/अर्कवंशी और खंगार समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होगी।

वहीं इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी, बुंदेलखंड प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह खंगार, युवा मंच अध्यक्ष बलवंत सिंह खंगार जिला अध्यक्ष सुरेश खंगार ने महराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी व महराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा भेंट की। और मंगा की बांदा जनपद में लगी महराज खेत सिंह खंगार की खंडित प्रतिमा को पुनः गई प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page