श्री कृष्णा कॉलेज के छात्रों को मिले फ्री टेबलेट खिले चेहरे
सीतापुर। श्रीकृष्ण कॉलेज अहमदनगर सीतापुर में उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण योजनान्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत पीजी के 117 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि आरएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एसपी शाक्य रहे.

टैबलेट का वितरण महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक अग्रवाल एवं प्रशासक हरनाम सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्मार्ट फोन प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बहुत से छात्र छात्राओं को ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने व शिक्षा ग्रहण करने में काफी सुविधा होगी.

इस तकनीकी युग में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट देकर जीवन में नई उपलब्धता की ओर बढ़ने का आगाम दिखाया है.
टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए. मुख्य अतिथि एसपी शाक्य ने बताया यह बहुत अच्छी सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का प्रयोग ऑनलाइन शिक्षण एवं जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए सहयोग प्रदान करेगा. प्रचार प्रसार फ़िलहाल द्वारा बताया गया कि आज का युग तकनीकी युग है.

इस मौके जनसंपर्क अधिकारी अशोक प्रजापति , मोबाइल वितरण महाविद्यालय के नोडल डॉ बी.एन. अम्बेश , प्राचार्य बृजपाल राठौर, शालिनी बाजपेई, रानू मिश्रा , रुपाली मिश्रा ,शालिनी बाजपेई ,कौस्तुक वाजपेई , महेंद्र पांडे राम शंकर आदि लोग मौजूद रहे.