Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर के बाद ट्रक कई वाहनों पर पलटा, एक की मौत, कई लोग घायल

 

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गन्ने से भरा ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली टक्कर के बाद ट्रक कई वाहनों पर पलट गया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वही एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गये. जिलाधिकारी अनुज सिंह घटना स्थल का जायजा लिया. वही मौके पर उपजिलाधिकारी मिश्रिख , सीओ मिश्रिख सुनील कुमार, कोतवाल मिश्रिख, थानाध्यक्ष संदना ओपी तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद घायलों को अलग अलग अस्पतालों में उपचार हेतु भेजा गया है.

मंगलवार रात करीब 8 बजे संदना कस्बे में सिधौली की ओर से रामगढ़ चीनी मिल जारा गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गया. गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में सिधौली से मिश्रिख की ओर जा रही मारूति कार संख्या UP 32 LC 1723 सहित कई वाहन सवार व राहगीर आ गये. इस सड़क हादसे में संदना कस्बा निवासी अनिल 18 पुत्र रामकुमार मौत हो गई. लवकुश यादव 28 पुत्र भारत निवासी रामपुर मिर्जापुर थाना मिश्रिख, आलोक 35 पुत्र राजेंद्र कुमार संदना, लालू 18 पुत्र छुन्ना पाल निवासी भरतपुर संदना, रामगोपाल 30 पुत्र कल्लू गेधरिया थाना संदना सहित एक दर्जन के करीब लोग घायल बताये जा रहे है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page